शंकराचार्य, शाब्दिक रूप से 'शंकर के मार्ग के शिक्षक', चार प्रमुख मठों या मठों के प्रमुख हैं जिनकी स्थापना आठवीं शताब्दी के हिंदू संत आदि शंकराचार्य (लगभग 788 ई.-820 ई.) ने की थी। वे उत्तराखंड, ओडिशा, कर्नाटक और गुजरात में स्थित हैं। परंपरा के अनुसार, वे धार्मिक शिक्षक हैं जो स्वयं आदि शंकराचार्य तक जाने वाले शिक्षकों की एक पंक्ति से संबंधित हैं।